आपका बिजनेस चाए जैसा भी हो, उसमे आप लोगों को क्या प्रोडक्ट ओर सर्विस उपलब्ध करवा रहे हो, उसके बारे मे अगर आप लोगों को बताएंगे नहीं तो चाए आप इसमे कितनी भी मेहनत कर ले आप अपने बिजनेस को कभी नहीं बड़ा पाओगे, उसके लिए आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी ओर एक बिजनेस मेन को यह पता होना चाहिए, की मार्केटिंग से कैसे अपने बिजनेस को बढ़ाए,
क्योंकि बिजनेस मे मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है, जिससे आप लोगों को अपने बिजनेस के बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी देते हो, की आपके पास किस तरीके के प्रोडक्ट ओर सर्विस है, जिसमे क्या-क्या आप कस्टमर को फायदा दे रहे हो, उसके बारे मे बताते है, जिससे कस्टमर प्रभावित हो कर के आपके प्रोडक्ट को खरीदते है,
लेकिन अगर आप कस्टमर को बताएंगे ही नहीं तो उसको कैसे पता चलेगा की आपके पास क्या प्रोडक्ट ओर सर्विस है, अगर उसको पता नहीं चलेगा तो कैसे वो आपका प्रोडक्ट खरीदेगा, इसके लिए बिजनेस मे मार्केटिंग करना जरूरी है, ओर मार्केटिंग करने के भी काफी तरीके है, जो आपको ध्यान रखना जरूरी है, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह विस्तार से समझने वाले है, की मार्केटिंग से कैसे अपने बिजनेस को बढ़ाए, जिससे आपकी सेल्स तेजी से हो सके, तो आहिए शुरू करते है।
1. अपने टारगेट कस्टमर के बारे पता लगाए:-
बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आप यह पता लगाए की आप जो प्रोडक्ट ओर सर्विस लोगों को देने वाले है, उस प्रोडक्ट ओर सर्विस को इस्तेमाल करने वाले आपके कस्टमर कोन है, उनके बारे मे पता लगाए, बिजनेस करते वक्त एक बात का हमेशा ध्यान रखना की मार्केट के सारे कस्टमर आपके कस्टमर नहीं है, इसलिए सबको अपने बिजनेस के बारे मे कभी भी ना बताए, आपको बस इतना ध्यान रखना है, की आपके बिजनेस के लिए आपके टारगेट कस्टमर कोन है,
आपको बस उनको ढूँढना है, फिर उन्ही कस्टमर को अपने बिजनेस के बारे मे बताना है, उनके ऊपर समय लगाना है, नए-नए मार्केट के तरीके निकालने है, ताकि आप उन कस्टमर को अपने बिजनेस की ओर आकर्षित कर सके, जब आपको पता है, की आपके बिजनेस के लिए टारगेट कस्टमर कोन है, तो आप केवल उन्ही कस्टमर के ऊपर ध्यान देते हो, जिससे आपका समय भी कम लगेगा ओर मार्केटिंग के पैसे भी कम लगेंगे, ओर आपको मार्केट के सारे लोगों के ऊपर ध्यान नहीं देना होगा।
इसे भी जरूर पढे:-
2. आपके प्रोडक्ट मे क्या खास है उसके बारे मे बताए:-
काफी बिजनेस मेन इसमे यह गलती कर बेठते है, की वो अपने प्रोडक्ट को बेचने के चक्कर मे मार्केट मे जो प्रोडक्ट पहले से बिक रहा है, उससे कम कीमत मे कस्टमर को प्रोडक्ट देने लग जाते है, जिससे व्यक्ति को लगता है, इससे उसका प्रोडक्ट तेजी से निकलने लग जाएगा, लेकिन यह तरीका गलत है, आप कभी भी अपने बिजनेस को आगे नहीं बड़ा पाओगे जब आप अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए प्राइज़ कम करने लग जाओगे,
किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसकी मार्केटिंग करने के लिए आपको प्राइज़ पर नहीं बल्कि अपने प्रोडक्ट के ऊपर ज्यादा काम करना होता है, जैसे आपके प्रोडक्ट मे ऐसा क्या खास है, जो बाकी प्रोडक्ट के अंदर नहीं है, उसके बारे मे आप कस्टमर को बताए इसके अलावा आपके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से कस्टमर को क्या-क्या ओर फायदा हो सकता है,
बाकी प्रोडक्ट के माध्यम से उसके बारे मे विस्तार से मार्केटिंग कीजिए, जब आपका प्रोडक्ट बाकी लोगों से अच्छा होगा तो आपको कभी भी अपने प्रोडक्ट की प्राइज़ कम नहीं करनी पड़ेगी, कस्टमर खुद आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने लग जाएगा, ओर आपसे आपकी फिक्स की हुई प्रोडक्ट प्राइज़ मे आपसे प्रोडक्ट लेकर जाएगा।
3. किस-किस तरीके से मार्केटिंग कर सकते है:-
बिजनेस मे मार्केटिंग करने के काफी तरीके है, उसके लिए आपको सबसे पहले ध्यान रखने वाली जो चीज है, वो है बजट की आप मार्केटिंग करने के लिए कितने पैसे लगा सकते है, अगर आपके पास अच्छे पैसे है, मार्केटिंग के लिए तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़िया कर सकते हो, आप सोशल मीडिया पर पैड मार्केटिंग करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने बिजनेस के बारे मे जानकारी प्राप्त करा सकते हो या न्यूज पेपर पर ऐड दे सकते हो, किसी सूपस्टार को हाइयर कर सकते हो, ताकि वो आपके बिजनेस के लिए ऐड करे आदि,
ओर भी काफी तरीके है, इसके अलावा अगर आपके पास पैसे कम है, तो भी काफी तरीके है मार्केटिंग के लिए, जैसे अपने आस-पास पेमप्लेट बँटवा सकते हो, दीवारों पर होड़ीग लगवा सकते हो, यू ट्यूब पर विडिओ बना कर के, फेस्बूक ओर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर अपने पेज बना कर के वहा पर लोगों को अपने बिजनेस के बारे मे बता सकते हो आदि,
ऐसे काफी तरीके जिसका इस्तेमाल आप मार्केटिंग के लिए कर सकते हो, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले जो ध्यान रखने वाली चीज़े है, वो है की आपका कस्टमर कोन है, किस उम्र के लोग आपके कस्टमर है, उसके बारे मे अच्छे से पता लगाए, ताकि आप उन्ही को ध्यान मे रखकर के अपने मार्केटिंग के तरीके को अच्छे से डिजाइन कर सके।
4. कस्टमर को नर्चर करते रहे:-
काफी बार कई व्यापारी इसमे यह गलती कर बेठते है, की वो अपने कस्टमर को लाने के लिए मार्केटिंग तो काफी अच्छी कर लेते है, उसमे अच्छे खासे पैसे भी लगा देते है, जिससे कस्टमर उनके पास आने लग जाते है, लेकिन वो समय-समय पर अपने कस्टमर को नर्चर नहीं करते है, जिससे कस्टमर उनके पास एक बार तो आ जाता है, लेकिन उसके बाद दोबारा आपके बिजनेस की तरफ नहीं आता है,
अगर आप एक व्यापारी है, तो आपको यह बात ध्यान मे रखना बहुत जरूरी है, की अगर आपके पास कोई कस्टमर पहली बार आपकी दुकान पर आया है, तो कोई जरूरी नहीं है, की वो दोबारा आपके पास आएगा, इसके लिए आपको अपने कस्टमर को समय-समय पर नर्चर करना बहुत जरूरी है, जिससे वो आपके साथ बना रहे, आज के टाइम मे मार्केट मे हर जगह काफी कॉमपीटीसन बडा हुआ है, ओर लोगों के पास काफी ऑप्शन है,
जिससे वो किसी से भी प्रोडक्ट खरीद सके, अगर आप चाहते है की आपका कस्टमर केवल आपसे ही प्रोडक्ट खरीदे तो आपको इसके लिए उन्हे एंगेज रखना होगा, उसके लिए आप उनको मेसेज कर सकते है, बीच-बीच मे कॉल कर सकते है, उनको वाट्सप्प पर कनेक्ट रख सकते है, जैसे ही आपके पास कोई नया प्रोडक्ट आए तो सीधा उसकी फोटो अपने कस्टमर के पास भेजे,
जिससे उनको नए-नए प्रोडक्ट की जानकारी मिलती रहे, जैसे ही उनको उनमे से कोई प्रोडक्ट खरीदना होगा तो सीधा वो आपसे प्रोडक्ट खरीद लेगा, बिजनेस मे केवल मार्केटिंग करने से ही बिजनेस नहीं बढ़ता है, बल्कि उसके लिए कस्टमर को नर्चर करना बहुत जरूरी है, लेकिन ध्यान रहे इसके लिए कस्टमर को बार-बार परेशान ना करे।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की मार्केटिंग से कैसे अपने बिजनेस को बढ़ाए, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए ओर उसमे यह देखिए की इन तरीकों मे से कोनसे मार्केटिंग तरीके को अपने बिजनेस मे इस्तेमाल करे जिससे सेल्स बढ़ पाए, ओर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा पाए,
एक बात का आप हमेशा ध्यान रखना की मार्केटिंग बिजनेस की रीड की हड्डी इसके बिना कोई भी बिजनेस आगे नहीं बढ़ सकता, इसलिए इसको विस्तार से समझिए, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
One Comment