आप चाए कोई भी बिजनेस कर ले अगर उस बिजनेस की आप सही से मार्केटिंग नहीं करेंगे, तो आप कभी भी अपने बिजनेस की सेल्स नहीं बढ़ा पाओगे, अगर बिजनेस मे सेल्स ही नहीं होगी तो बिजनेस करने का कोई भी फायदा नहीं होगा, इसलिए अगर आप एक बिजनेसमेन है, तो आपको यह पता होना चाहिए, की ऐसे कोनसे मार्केटिंग तरीके जिससे कस्टमर आपकी तरफ खिंचा चला आए,
यह तरीके आपको पता होना चाहिए, ताकि आप उन तरीकों को अपने बिजनेस के अंदर इस्तेमाल कर पाए, लेकिन याद रहे बिजनेस कई प्रकार के होते है, ओर हर बिजनेस के अंदर अलग-अलग मार्केटिंग तरीके काम करते है, ओर आपके बिजनेस के अंदर कोनसा मार्केटिंग तरीका काम करेगा,
जिससे आप अपनी सेल्स बढ़ा पाए, यह आपको पता होना बहुत जरूरी है, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह डिटेल से समझने वाले है, की ऐसे कोनसे मार्केटिंग तरीके जिससे कस्टमर आपकी तरफ खिंचा चला आए, जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने मे आपकी मदद करे तो आहिए शुरू करते है।
1. अपने टारगेट कस्टमर को ही प्रोडक्ट सेल करे:-
मार्केटिंग का ऐसा तरीका जो आपके आस-पास के कॉमपीटीसन को बिल्कुल खत्म कर देगा, इसमे आपको बस इतना ध्यान रखना है, की मार्केट के सारे कस्टमर के उपर आपको ध्यान नहीं देना है, आपको बस उन्ही कस्टमर के ऊपर ध्यान रखना है, जो आपके प्रोडक्ट को खरीद सके, इसमे आप अपना प्रोडक्ट ऐसा बनाए जो एक ब्रांडेड चीज हो,
जो केवल उन्ही लोगों के लिए बनी हो जिन्हे उनकी जरूरत हो, ओर वो उन्हे खरीद सके, इससे क्या होगा, आपकी मार्केट छोटी हो जाएगी, जिसमे आपका कोई कॉमपिटिटर नहीं होगा, ओर आपको अपना प्रोडक्ट सेल करने मे आसानी होगी, जब आपकी मार्केट छोटी होगी तो आपको इसके लिए मार्केटिंग पर ज्यादा पैसा नहीं लगाना होगा, ओर आप अपने कस्टमर तक जल्दी पहुँच जाओगे।
इसे भी जरूर पढे:-
- मार्केटिंग से कैसे अपने बिजनेस को बढ़ाए
- एक बिजनेसमेन को कौन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए
- बिजनेस बढ़ाने की प्लानिंग कैसे करे
2. ट्रेड शो मार्केटिंग:-
ट्रेड शो मार्केट यह एक ऐसा मार्केट है, जिसमे आपके बिजनेस से रेलेटेड सारे व्यापारी एक ही छत के नीचे आकर के अपने शॉप को लगाते है, जैसे मान के चलिए आपका ग्रामेन्ट का बिजनेस है, आप कपड़ों को बेचते है, लेकिन इसी जगह काफी लोग ऐसे भी होंगे, जो कपड़ों को बनाने का रॉ मेटेरियल रखता हो, कोई मशीन बेचता हो, कोई कपड़े का धागा बेचता हो, या कोई होल सेलर या रिटेलर बनना चाहता हो जिसका नॉलेज लेने आया हो आदि,
एक ऐसा मार्केट जिसमे केवल आपके बिजनेस से रिलेटेड ही सारे बिजनेस हो जिसमे अनगिनत कस्टमर प्रोडक्ट लेने आए हो, वहा पर आप भी अपनी शॉप लगा सकते हो, जिसमे आपको एक रेडीमेड कस्टमर मिल जायगा जो आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहता हो, लेकिन इसमे ऐसा भी नहीं की आपने अगर अपनी शॉप लगा ली तो आपको कुछ करना नहीं होगा, इससे आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा, आप अपनी शॉप पर बाकी लोगों से कुछ अलग कर सकते है,
जैसे कस्टमर को नए-नए ऑफर्स दे सकते हो, कुछ ऐसी अवर्नेसस कस्टमर को दे सकते हो, जिससे कस्टमर को आपसे प्रोडक्ट खरीदने का मन करे, ओर वो बाकी लोगों को छोड़कर आपकी तरफ आ जाए, यह एक ऐसा मार्केट है, जिसमे आपको कस्टमर रेडीमेड मिलता है, बस आपको उसे अपनी तरफ लाने के लिए बाकी लोगों से कुछ अलग ऑफर्स आपको उन्हे देने होंगे जिससे वो आपका प्रोडक्ट खरीदने मे इन्टरेस्ट ले सके।
3. सोशल मीडिया मार्केट:-
आज कल की दुनिया मे जिस प्रकार से सोशल मीडिया का जमाना चल रहा है, उस प्रकार से देखे तो आपको अपनी बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए इस तरीके को मिस नहीं करना चाहिए, क्योंकि आज के टाइम मे हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का कोई ना कोई एप्पलीकेसन इस्तेमाल करता ही है, ओर वो अपने पूरे दिन मे से काफी घंटे सोशल मीडिया पर बिताता है, इसमे आपके पास एक बहुत अच्छा मोका है, की आप भी इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अपने बिजनेस की ओर आकर्षित कर सकते हो,
जैसे आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज़ की कुछ विडियो या फोटो डाल कर के कस्टमर को अपने प्रोडक्ट के बारे मे बता सकते हो, की आपके प्रोडक्ट मे ऐसा क्या खास है, जो बाकी प्रोडक्ट के अंदर नहीं है ओर क्यू आपको यह प्रोडक्ट खरीदना चाहिए, इससे क्या होगा अगर कस्टमर को आपका प्रोडक्ट अच्छा लगा तो वो तुरंत वहा से आपका प्रोडक्ट खरीद लेगा,
दूसरा वहा से आपका प्रोडक्ट शेयर कर के बाकी लोगों को भी आपके प्रोडक्ट के बारे मे बताएगा, एक बात को हमेशा ध्यान रखना आपसे ज्यादा व्यक्ति अपने पहचान वाले पर ज्यादा भरोसा करता है, अगर कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट की तारीफ किसी के सामने करता है, तो सामने वाला व्यक्ति बिना कुछ सोचे समझे आपका प्रोडक्ट खरीद लेगा, लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना होगा, ओर यह तभी होगा, जब आप सोशल मीडिया का सही से इस्तेमाल करेंगे।
4. फ्री सेल मार्केटिंग:-
फ्री सेल मार्केटिंग इसका मतलब यह नहीं है, की आप अपने सारे प्रोडक्ट कस्टमर को फ्री मे सेल करने लग जाओ, यह मार्केटिंग तरीका आज के टाइम मे बहुत ही युनीक तरीका है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को सेल कर पाओगे, इन मार्केटिंग तरीके मे आपको बस इतना करना है,
की आप अपने रोजाना बिकने वाले प्रोडक्ट की कुछ छोटी पेकिंग बनाए ओर उन पेकिंग को आप कस्टमर को फ्री मे दीजिए, फ्री का सुनकर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपसे आपका प्रोडक्ट खरीदकर ले जाएंगे, इससे क्या होगा कस्टमर आपका प्रोडक्ट इस्तेमाल करेगा, अगर आपका प्रोडक्ट उसको अच्छा लगेगा, तो आप उसको हाई प्राइज़ वाला प्रोडक्ट आसानी से सेल कर पाओगे,
क्योंकि उसने आपका प्रोडक्ट इस्तेमाल करके चेक किया हुआ है, तो आपको अपना प्रोडक्ट सेल करने मे ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी, लेकिन इसमे आपको अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा, क्योंकि अगर आप इतने लोगों को फ्री मे अपने प्रोडक्ट की छोटी पेकिंग दोगे, ओर अगर प्रोडक्ट की क्वालिटी बढ़िया नहीं होगी, तो वो कस्टमर आपका प्रोडक्ट कभी नहीं खरीदेगा।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की ऐसे मार्केटिंग तरीके जिससे कस्टमर आपकी तरफ खिंचा चला आए, ओर इन तरीकों को अपने बिजनेस मे कैसे इस्तेमाल करे, यह भी हमने अच्छे से समझा, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए,
ओर उन्हे अपने बिजनेस मे इस्तेमाल करने का प्रयास कीजिए, क्योंकि मार्केटिंग से आप अपने बिजनेस को कई गुना बढ़ा सकते हो, इसलिए इसके ऊपर विशेष करके ध्यान दे, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।