परीक्षा के अंतिम दिनो मे तैयारी कैसे करे

Share this post on:

आज कल के हर विधार्थी के दिमाग मे परीक्षा के लिए दिमाग मे इतना प्रेसर होने लग गया है, जिससे केवल सोचने के माध्यम से ही वो अपनी पढ़ाई मे इतना ध्यान नहीं दे पाते है, जितना ध्यान उनको देना चाहिए, बस हर विधार्थी के मन मे एक ही सवाल होता है, की परीक्षा के अंतिम दिनो मे तैयारी कैसे करे,

काफी विधार्थी केवल पढ़ाई के नाम से ही अपने दिमाग मे इतना प्रेसर बना लेते है, जिससे परीक्षा देना तो दूर वो अपनी पढ़ाई पर भी अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते है, इसलिए आज हम इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझने वाले है, की परीक्षा के अंतिम दिनो मे तैयारी कैसे करी जाती है, तो आहिए शुरू करते है।

परीक्षा के अंतिम दिनो मे तैयारी कैसे करे
Image Credit Source:- Pexels

1. एक विधार्थी को परीक्षा के अंतिम दिन मे क्या करना चाहिए-

जैसे की आपको पता होगा है, की जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आने लग जाती है, तब हर एक विधार्थी के दिमाग मे प्रेसर बढ़ने लग जाता है, जिससे उनको अपने दिमाग मे भय, घबराहट, सर दर्द, बुखार, थकान जैसे लक्षण दिखने लग जाते है, जो आपके कान्फिडन्स को ओर आपके दिमाग को कमजोर कर के छोड़ देता है, जिससे आप अपनी परीक्षा मे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हो,

इसलिए जब भी परीक्षा के दिन नजदीक आने लग जाते है, उस समय आप मानसिक रूप से एकदम तैयार रहे, ओर अपने दिमाग को एक सकारात्मक ऊर्जा से भरकर रखे, ओर हमेशा परीक्षा देने के लिए अपने दिमाग को तैयार करके रखे, क्योंकि परीक्षा से डर उसी विधार्थी को लगता है, जिसने परीक्षा के लिए कोई तैयारी नहीं करी होती है,

जिससे उसको परीक्षा देने से डर लगने लग जाता है, जिससे आपको ऐसे खयाल भी दिमाग मे आने लग जाता है, की सब कुछ छोड़ कर के कही भाग जाऊ, ऐसा आपके साथ ना हो, इसलिए नियमित रूप से पढ़ाई करे, ओर अपनी तैयारी को पूरा रखे, जिससे कोई भी भय या डर आपके आत्मविश्वास को कम ना कर सके।

2. जितना हो सके नियमित रूप से पढ़ाई करे-

जैसे की आपने काफी बार ऐसे विधार्थीयो को देखा होगा, जो शुरुवात से लेकर पूरे साल मन लगाके नियमित रूप से पढ़ाई करते है, लेकिन जैसे-जैसे परीक्षा के दिन नजदीक आने लग जाते है, वैसे ही वो धीरे-धीरे अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाना कम करने लग जाते है,

जिससे परीक्षा के दिन सीधा उनके प्रदर्शन पर असर पड़ता है, उससे उनको उतने मार्क्स नहीं मिलते है, जीतने उसको मिलने चाहिए, आपकी पढ़ाई पर थोड़ी सी लापरवाई से सीधा उसका असर आपके मार्क्स पर पड़ता है, ऐसा आपके साथ ना हों इसलिए अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगाए, ओर जब तक परीक्षा पूरी ना हो जाए,

तब तक नियमित रूप से पढ़ाई करते रहिए, ओर जैसे ही परीक्षा नजदीक आने लग जाए, वैसे ही अपने पुराने विषय का रिवीजन करते रहिए, जिससे आपसे कोई भी ऐसा विषय ना छुड़ जाए, जिससे आपको परीक्षा के टाइम पछताना पढे, इसलिए अपनी तैयारी पूरी करके जाए, जिससे आपको परीक्षा देते वक्त अपने दिमाग पर कोई प्रेसर ना आए।

इसे भी जरूर पढे:-

3. अपना आत्मविश्वास कभी कम ना होने दे-

जब भी आप परीक्षा देने जाए, तब आप इस बात का विशेष करके ध्यान रखे, की आप अपने आत्मविश्वास को थोड़ा भी कम ना होने दे, नहीं तो इसका सीधा असर आपकी परीक्षा के उपर पढ़ेगा, किसी भी व्यक्ति का आत्मविश्वास तभी बढ़ता है,

जब उसकी हर तरफ से तैयारी पूरी हो, इसलिए अपने अंदर किसी भी प्रकार का थोड़ा भी डर या भय ना आने दे, ओर अपने अंदर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा कर के रखे, जिससे आप अपने एग्जाम को अच्छे से पूरा कर सके।

जितना हो सके नियमित रूप से पढ़ाई करे
Image Credit Source:- Pexels

4. आपको अपना टाइम मैनेजमेंट करना बेहद जरूरी है।

आपने पूरे साल मे चाए कैसी भी पढ़ाई की हो, लेकिन जैसी ही परीक्षा के दिन जब नजदीक आने लग जाए तो आपको इस बात का विशेष करके ध्यान देना है, की आपका हर एक पल आपके लिए बहुत जरूरी है, इसलिए अपने टाइम को अच्छे से मेनेज करे, की कब आप उठेंगे, कब खाना खाएंगे,

कितना समय आप अपनी पढ़ाई पर देंगे, उसकी पूरी सूची अच्छे से बनाए, जिससे आप अपना पूरा समय ज्यादा से ज्यादा अपनी पढ़ाई पर दे सके, क्योंकि यही वो समय जिसमे यह पता चलेगा, की आप कितनी अच्छी तरीके से अपने एग्जाम को पूरा करेंगे,

किसी भी काम को अच्छे से पूरा करने के लिए अपने टाइम को मेनेज करना बहुत जरूरी है, नहीं तो इसके बिना आपको पता ही नहीं चलेगा की आपको अपना समय कहा लगाना था, ओर समय कहा लग गया, ओर बस कन्फ़्युशन मे पूरा दिन निकल जाएगा, ओर आपका कोई काम भी पूरा नई होगा।

5. परीक्षा के अंतिम दिनो मे कैसे करे तैयारी-

जैसे ही परीक्षा की तारिक घोषित हो जाती है, वैसे ही हर एक विधार्थी के दिमाग मे प्रेसर बननें लग जाता है, की अब बाकी की तैयारी कैसे करे, हमारे पास समय बहुत कम है, ओर इसी प्रेसर की वजह से वो अपनी परीक्षा को अच्छे से पूरा नहीं कर पाते है, जिससे उनको वो सफलता नहीं मिल पाती है, जिस सफलता के लिए वो इतनी मेहनत कर रहे है, इसलिए हम कुछ ऐसे तरीकों को जानने वाले है, जो आपकी इसमे मदद करेंगे, यह जानने मे की परीक्षा के नजदीक दिनों मे तैयारी कैसे करे:-

  • परीक्षा मे अच्छा परिणाम हासिल करने के लिए जितना हो सके प्रैक्टिस कीजिए, उसके लिए आपने अभी तक जितना भी पढ़ा है, उसको एक कॉपी मे लिखिए, ओर फिर पढिए, ओर पढ़ने के बाद वापस उसको कॉपी मे उतारे क्योंकि केवल याद करने से आप प्रश्नों के उत्तर को याद नहीं कर पाओगे, उसके लिए लिखकर प्रैक्टिस करना होगा, क्योंकि लिखने से प्रश्नों के उत्तर ज्यादा अच्छे तरीके से याद होते है।
  • किसी भी कठिन विषय से ज्यादा ना घबराए, ओर उसकी इतनी प्रैक्टिस कीजिए की आप उस विषय पर अपनी पकड़ को ओर अच्छे तरीके से मजबूत कर पाए।
  • जब भी परीक्षा नजदीक आ जाए उस समय परेशान ना हो बल्कि सकारात्मक सोच के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करे, ओर अपनी पढ़ाई करने का टाइम भी अच्छे से मेनेज करे, जिससे आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पढ़ाई मे दे पाए।
  • पूरी रात भर जागकर पढ़ाई ना करे, यह आपके दिमाग के लिए लाभदायक नहीं होता है, रात को जल्दी सो जाए ओर सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करे, इससे आप एक बढ़िया ऊर्जा के साथ अच्छे से पढ़ाई कर पाओगे।

समापन-

आज हमने इस पोस्ट मे यह अच्छे से समझा की परीक्षा के अंतिम दिनो मे तैयारी कैसे करे, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए, ओर यह देखिए की इनमे से ऐसा कोनसा तरीका है,

जिसका इस्तेमाल करके आप अपने एग्जाम को अच्छे से क्लेयर कर पाओगे, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share this post on:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *