हर व्यक्ति का एक सपना होता है, की जो वो पैसा कमा रहा है, उन पैसो को ऐसी कौनसी जगह निवेश करे, ताकि उन पैसो से उनकी इनकम बढ़ती रहे, लेकिन उनको यह पता नहीं होता है, कि ऐसे कौनसे प्लेटफार्म है, जिन पे जाकर अपने पैसे निवेश करे, ताकि अपनी इनकम बढ़ती रहे, इसलिए वो काफी गलत जगह पैसे निवेश कर देते है, जिससे उनकी वहां से इनकम नहीं होती है, जिससे वो परेशान हो जाते है, आज के टाइम में शेयर मार्केट ही एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसपे आप अपने निवेश का बहुत अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते है, शेयर मार्केट इतना बढ़िया प्लेटफॉर्म होने के बावजूद काफी लोगों को यह पता नहीं होता है, कि शेयर मार्केट से 10 गुना पैसा कैसे कमाए,
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसपे अगर आप सही तरीके से अच्छे से नॉलेज लेकर अपने पेसो को निवेश करते हो तो आप यहां से अच्छा खासा प्रॉफिट जनरेट कर सकते हो, लेकिन इसमें भी आपको काफी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, इसलिए आज हम इस पोस्ट में कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझने वाले है, की शेयर मार्केट से 10 गुना पैसा कैसे कमाए, ओर इसके लिए किन-किन चीजों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है, तो आहिये शुरु करते है।

1. ऐसी कंपनी को ढूंढिए जिसमें अभी तक किसी बड़े इन्वेस्टर ने पैसे निवेश नहीं किए हो:-
शेयर मार्केट में अच्छी इनकम कमाने के लिए इसमें आपकी रिसर्च बहुत बढ़िया होनी चाहिए, बिना रिसर्च के अगर आप किसी कंपनी में अपने पैसे निवेश कर रहे हो, तो उसमें हो सकता है, की आप अपनी कमाई की बहुत बड़ी राशि खो सकते हो, इसलिए अपनी रिसर्च स्ट्रॉन्ग रखे, ओर ऐसी कंपनियों की रिसर्च करे, जो कंपनी तो छोटी हो, लेकिन उस कंपनी की ग्रोथ कैपिसिटी बहुत स्ट्रॉन्ग हो,
ऐसी कंपनियों की आप रिसर्च करे, ओर उसमें यह भी देखिए कि क्या उसमें कोई बढ़ा इन्वेस्टर है, जिसने उस कंपनी में अपने पैसे निवेश किए है, अगर आपको लगता है, की उन कंपनियों में बड़े इन्वेस्टर की बहुत बड़ी राशि निवेश है, तो आपको उस कंपनी अपने पैसे निवेश करने का कोई मतलब नहीं है,
क्योंकि आप वहां से अच्छा प्रॉफिट नहीं निकल पाओगे, ओर अगर आपको लगता है, की बाकी की कंपनियों में किसी बड़े इन्वेस्टर के पैसे निवेश नहीं किए हुए है, ओर वो कंपनियों लगातार ग्रो कर रही है, तो बेझिझक आप उस कंपनी में अपने पैसे निवेश करे, उस जगह बहुत बड़ा चांस है, की आप वहां से अपने निवेश का 10 गुना प्रॉफिट निकाल सकते हो, लेकिन यह सब तभी मुमकिन हो पाएगा, जब आप अपनी रिसर्च स्ट्रॉन्ग रखोगे।
इसे भी जरूर पढे:-
- शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट स्टार्ट कैसे करे
- शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट करने के बेस्ट तरीके
- स्टॉक मार्केट क्या है
2. ऐसी कंपनी जो केवल अपनी एक निश पर काम करती हो उन कंपनियों को ढूंढिए:-
निश का मतलब होता है, की ऐसी कंपनी जो केवल अपने एक स्ट्रॉन्ग पॉइंट पर काम करती हो जैसे बाटा कंपनी बाटा कंपनी का काम होता है, चप्पल ओर जूते बनाना वो उस कंपनी का स्ट्रॉन्ग पॉइंट है, जिसकी वजह से कंपनी का नाम जाना जाता है, वो उस कंपनी की निश है, अगर वही बाटा कंपनी चप्पल जूतों की जगह कपड़े आइस क्रीम बनाने लग जाए तो शायद ही कोई व्यक्ति उस कंपनी की तरफ वापस जाएगा,
क्योंकि लोग बाटा को जूतों ओर चप्पल की कंपनी का ब्रांड समझते है, जिसपे वो ट्रस्ट करते है, इसलिए केवल उन्हीं कंपनियों के ऊपर ध्यान दे जो कंपनी एक ही निश के ऊपर काम करती हो, क्योंकि ऐसी कंपनियां लगातार ग्रो करती रहती है, जैसे टाइटन कंपनी जो केवल घड़ी बनाती है, उस कंपनी ने केवल एक ही निश के ऊपर काम किया ओर आज देखिए उस कंपनी की ग्रोथ कैपिसिटी जिसकी शेयर प्राइज सन् 2003 में मात्र 3 रुपए थी और आज के टाइम में आप चेक कर सकते की कितनी गुना टाइटन कंपनी के शेयर प्राइज बड़े है,
इसलिए उन कंपनियों के ऊपर अपने पैसे निवेश करे, जो केवल एक निश के ऊपर काम करती हो, ओर उस कंपनी को मार्केट में रहते हुए टाइम हो गया हो, अगर आप उस कंपनी अपने पैसे निवेश करके छोड़ देते हो तो आने वाले कुछ सालों में आपकी इनकम 10 गुना होने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन इसके लिए आपकी नॉलेज ओर रिसर्च स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी है।
3. ऐसी कंपनी को देखिए जिसका रेवेन्यू कंटिन्यू आता हो:-
शेयर मार्केट में ऐसी काफी कंपनियां है जिसका रेवेन्यू मार्जिन बिल्कुल फ़िक्स है, मतलब अगर उन कंपनी के प्रोडक्ट किसी व्यक्ति ने एक बार खरीद लिया, तो दोबारा वो व्यक्ति उस कंपनी में शायद वापस न आए, क्योंकि उस कंपनी के प्रोडक्ट का यूजेस टाइम बहुत बड़ा होता है, इसलिए कस्टमर को वापस आने में टाइम लगता है, जैसे टाइटन कंपनी अगर आप टाइटन कंपनी की घड़ी खरीदते हो तो हो सकता है,
वापस आप घड़ी खरीदने में टाइम लगा दे, क्योंकि ब्रांडेड कंपनी की घड़ी रोजाना तो खराब होती नहीं है, लेकिन उसमें उन कंपनियों का रेवेन्यू कंटिन्यू नहीं होता है, इसका मतलब यह नहीं है, कि आपको उन कंपनियों में पैसा निवेश नहीं करना चाहिए, आप ऐसी कंपनियों में पैसे निवेश कर सकते है, क्योंकि यह ब्रांडेड कंपनियां होती है, जो आपको आपके निवेश का अच्छा प्रॉफिट दे सकती है, लेकिन आपको उन कंपनियों को ढूंढना है, जिनका रेवेन्यू कंटिन्यू आता हो, जैसे आप घर में काफी ऐसे प्रोडक्ट को यूज करते होंगे,
जिनको आप रोजाना यूज करते होंगे, इन कंपनियों के रेवेन्यू कंटिन्यू होते है, इसके अलावा जैसे मोबाइल सिम के रिचार्ज हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन आदि, काफी ऐसे प्लेटफार्म है, जिनको आप लगातार हर महीने पैसे देते है, ऐसी कंपनियों के रेवेन्यू कंटिन्यू होते है, इन कंपनियों के पास हर समय बजट फुल रहता है, अगर आप ऐसी कंपनियों के शेयर खरीदते हो तो आपको अपने शेयर का अच्छा खासा प्रॉफिट मिल सकता है, लेकिन यह सब तभी मुमकिन हो पाएगा जब आपकी रिसर्च स्ट्रॉन्ग होगी।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट में कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की शेयर मार्केट से 10 गुना पैसा कैसे कमाए, इसलिए जितने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट में बताए गए है, उनको आप अच्छे से समझे और उसी प्रकार से शेयर मार्केट में अपने पैसे निवेश करे, जिससे आपको अच्छा खासा प्रॉफिट मिल सके,
लेकिन एक बात का इसमें हमेशा ध्यान रखना की शेयर मार्केट में अगर आप अच्छी खासी नॉलेज लेकर रिसर्च करके पैसे निवेश करते है, तो आपको इसमें काफी अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है, ओर काफी लोग इसी जगह पर गड़बड़ कर देते है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिए, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव होता है, तो उसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करें।
One Comment