आप जब कभी भी किसी से पहली बार मिलते है, तब हर किसी व्यक्ति के अंदर सबसे पहला सवाल यही होता है, कि सामने वाले व्यक्ति के सामने अपना पहला इंप्रेशन बढ़िया रखे, क्योंकि आपकी पहली मुलाकात से ही लोग आपके प्रति धारणाएं बना लेते है, की आप कैसे है, जैसे आपके बात करने का, कपड़े पहनने का, स्वभाव से ही आपके बारे में सब पता चल जाता है, यह सब सामने वाला व्यक्ति पहली मुलाकात में जज कर लेता है, ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए, कि अपनी पहली मुलाकात को यादगार कैसे बनाए,
क्योंकि अगर आपकी पहली मुलाकात ही सामने वाले व्यक्ति के सामने बढ़िया नहीं रही, तो आपको दोबारा इस चीज का मौका नहीं मिलेगा, की आप उस व्यक्ति का वापस मन जीत पाए, इसलिए अपनी पहली मुलाकात को बढ़िया रखे, ओर आप अपने अंदर जितना जो सके उतना इंप्रूवमेंट करे, ताकि हर कोई व्यक्ति आपको देखकर आपसे इंप्रेस हो जाए, क्योंकि आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए ऐसे काफी मोड आयेंगे, जब आपको लोगों से मिलना होगा, उनके साथ मिलकर काम करना होगा, ऐसे में आपके अंदर हर वो चीज होनी चाहिए, जिससे आप पहली ही मुलाकात में सामने का दिल जीत ले, जिससे हर कोई व्यक्ति आपसे वापस मिलना चाहिए आपसे बात करना चाए, इसलिए आज हम इस पोस्ट में कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह बात अच्छे से समझने वाले है कि अपनी पहली मुलाकात को यादगार कैसे बनाए, जिससे हर कोई व्यक्ति आपको पसंद करने लगे, तो आहिये शुरू करते है।

1. अपने अंदर के एटीट्यूड को पहचाने:-
आप जब कभी भी किसी से पहली बार मिलते है, तो उसके सामने एक पॉजिटिव माइंडसेट के साथ जाइए, उस बीच ऐसा मत सोचिए, की यह व्यक्ति मेरे काम के लायक नहीं है, इसके पास पैसे नहीं है, यह एक गरीब इंसान है, इसका व्यवहार अच्छा नहीं है आदि, ऐसे किसी भी विचार को अपने दिमाग में मत लेकर के आहिये, ओर हर एक व्यक्ति के साथ अच्छे से बात कीजिए, उनसे कुछ न कुछ सीखने का प्रयास कीजिए,
इस बीच उनसे अच्छी खासी बातचीत कीजिए, ओर उन्हें अपना एक अच्छा दोस्त बनाने का प्रयास कीजिए, इसी विचार के साथ हर व्यक्ति से मिलिए, इस बीच एक बात को याद रखिए, कि जैसा व्यवहार आप सामने वाले व्यक्ति के साथ करेंगे, वैसा ही व्यवहार वो आपके साथ करेगा, जिससे आप दोनों के बीच आपकी पहली मुलाकात एक यादगार मुलाकात बन जाएगी, जिसे आप कभी नहीं भूला पाएंगे, लेकिन यह सब संभव हुआ है, आपके पॉजिटिव की वजह से जिससे आप अपने अंदर के एटीट्यूड को पहचान पाए।
इसे भी जरूर पढे:-
- क्या हर व्यक्ति को अपना दोस्त समझना चाहिए
- लोगों से इंटरेस्टइंग बाते कैसे करे
- किसी को भी अपना दोस्त कैसे बनाए
2. चेहरे पर स्माइल रखिए:-
काफी बार आपने कई लोगों को देखा होगा, जो व्यक्ति अपने चेहरे के ऊपर कभी भी स्माइल नहीं रखता है, जो चाए किसी से भी कोई भी बात करे, लेकिन उनके चेहरे पर स्माइल न होने की वजह से लोगों को लगता है, की यह व्यक्ति हमसे बात करने के लिए खुश नहीं है, जिससे काफी लोग आपके साथ कनेक्ट नहीं हो पाते है, इसलिए कहते है, जब कभी भी आप किसी से मिले तो उनके सामने चेहरे पर स्माइल रखकर बात करे, क्योंकि आपको लगता है, कि एक छोटी सी स्माइल से क्या फर्क पड़ता है, लेकिन इस जगह आप गलत है,
आपकी एक छोटी सी स्माइल लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करने में आपकी मदद करती है, कैसे चलिए आपको बताता हु, आप जब कभी भी किसी अनजान व्यक्ति से पहली बार मिलते हो, तब पहली बार की मुलाकात में ही सामने वाले व्यक्ति के सामने एक बढ़िया सी स्माइल रख के जब आप उनसे बात करते हो, तो इससे सामने वाले व्यक्ति को आपके अंदर अपने जैसी फिलिंग आती है, जैसे कि आप उनको पहले से ही जानते हो, इसके अलावा जब आप उनसे चेहरे पर स्माइल रख के बात करते हो, तो सामने वाला व्यक्ति भी आपसे बात करना चाहेगा,
आपको अपना दोस्त बनाने का प्रयास करेगा, इसके अलावा आप दोनों के साथ एक अच्छा कनेक्शन भी बनेगा, जो आप दोनों की दोस्ती को बहुत अच्छा बनाने में आपकी मदद करेगा, अब देख लीजिए चेहरे पर एक छोटी सी स्माइल रखने से किसी भी व्यक्ति को आप पहली ही मुलाकात में इंप्रेस कर सकते हो, लेकिन इस बात का ध्यान रहे, आपकी स्माइल दिखावे वाली नहीं एक दम रियल होनी चाहिए, क्योंकि हर व्यक्ति को यह पता होता है, कौन सी स्माइल रियल है, ओर कौनसी स्माइल झूठी तो इस बात का ध्यान रखे।
3. आंखों से आंखे मिलाकर बात करे:-
आप जब कभी भी किसी व्यक्ति से पहली बार जब मिले तो उस व्यक्ति से आंखों में आंखे डालकर बात करे, जिससे सामने वाले व्यक्ति को ऐसा लगे कि आप उनकी बात को कितना सीरीयस हो कर के सुन रहे, लेकिन यह चीज आप तभी महसूस करवा पाओगे, जब आप सामने वाले व्यक्ति से आंखों में आंखे डालकर बात करेंगे, क्योंकि काफी बार ऐसा होता है, की आप कभी किसी व्यक्ति से बात करते है, तो कई बार ऐसा होता है, की आपको एक साथ काफी लोगों से बात करनी पड़ सकती है, तो आप सब लोगों से आंखों में आंखे डालकर बात करे ,
जिससे आप उस चर्चा में अपनी उपस्थिति सभी को महसूस करवा पाओगे, इसके अलावा जब आप सामने वाले व्यक्ति से आंखों में आंखे डालकर बात करते है, यहां उनकी बात को सुनते है, तब सब लोगों को यही लगता है, कि आप उनकी बात को कितना ध्यान से सुन रहे है, ओर उनकी बातों को समझ रहे है, ऐसा करने पर हर कोई व्यक्ति आपकी पहली ही मुलाकात में आपसे इंप्रेस होगा, और इससे सभी लोग आपका सम्मान भी करेंगे, इसलिए हर व्यक्ति से आंखों में आंखे डालकर बात करें,
लेकिन इस जगह काफी लोग यह गलती कर बैठते है, कि वो जब कभी भी किसी व्यक्ति से पहली बार मिलते है, तब वो उनसे आंखों में आंखे डालकर बात करना तो दूर बल्कि सामने वाले व्यक्ति की बातों पर ध्यान ही नहीं देता है, जब आप किसी व्यक्ति से आंखों में आंखे डालकर बात नहीं करते है, तो आपका ध्यान उनकी बातों पर नहीं रहेगा,
बल्कि इधर उधर की चीजों में आपका ध्यान जाएगा, जैसे मोबाइल में आस पास की चीजों में बॉडी लेंगुएज में आदि, काफी जगह पर आपका ध्यान भटकता रहता है, जिससे आपका ध्यान बातों से ज्यादा इधर उधर की चीजों में रहता है, इससे आप सामने वाले व्यक्ति के साथ अच्छा कनेक्शन नहीं बना पाएंगे, जिससे ना तो आप उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को यादगार बना पाएंगे और न ही आप उनको इंप्रेस कर पाएंगे, इसलिए इस बात का विशेष करके ध्यान रखे।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट में कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की अपनी पहली मुलाकात को यादगार कैसे बनाए, इसलिए जितने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट में बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढ़िए और समझिए, जिससे आप इन बातों को अपने जीवन में उतार पाए, जब आप लगातार इन बातों पर काम करेंगे,
तो आपको काफी ऐसी चीजें है, जो यहां से सीखने को मिलेगी, जो चीजें आपको इतना परफेक्ट बना देगी, जिससे आप किसी भी व्यक्ति को पहली ही मुलाकात में उनको इंप्रेस करके अपना दोस्त बना लोगे, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव रहता है, तो उसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।
One Comment