पैसे कमाना तो हर कोई चाहता है, लेकिन काफी लोग इस जगह कन्फ्यूज़ हो जाते है, की ऐसा कौनसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर अगर हम पैसा निवेश करे या फिर उस प्लेटफार्म के बारे में अच्छी खासी नॉलेज लेकर उस पे मेहनत करे तो वहां से अच्छा खासा पैसा कमा पाए, इस बारे में काफी लोगों को जानकारी नहीं होती है, जिस वजह से वो एक बहुत अच्छी ऑपरच्युनिटी मिस कर देते है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए में बता देता हु, की आज के टाइम स्टॉक मार्केट ही एक मात्र ऐसा प्लेटफार्म है, जहां से आप अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते है, लेकिन इसके लिए भी आपको यह पता होना चाहिए, कि स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके क्या है,
क्योंकि स्टॉक मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर अगर आप बिना जानकारी के यहां फिर बिना नॉलेज के अगर आप अपने पैसे निवेश करते है, तो आप अपनी कमाई का बहुत अच्छा खासा पैसा खो सकते है, इसलिए आपको स्टॉक मार्केट की फील्ड में आने से पहले इस प्लेटफॉर्म के बारे अच्छी जानकारी लेकर के आए की यहां पैसे कैसे कमा सकते है, क्योंकि अगर आप स्टॉक मार्केट के अंदर सही तरीके से काम करते है, तो आप यहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, ओर आज हम कुछ पॉइंट्स के माध्यम से इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है, की स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके क्या है, जिससे आप अपनी इनकम बढ़ा पाए तो आहिये शुरू करते हैं।

1. स्टॉक मार्केट में पैसे हमेशा लंबे समय के लिए कीजिए:-
हर कोई व्यक्ति चाहता है, कि अगर वो स्टॉक मार्केट में अपने पैसे निवेश करता है, तो उसे उसका बेनिफिट जल्दी से जल्दी मिल जाए, इस जल्दबाजी के चक्कर में उन्हें अपने पैसों का काफी नुकसान उठाना पड़ता है, इसलिए कहते है, की आपको जब भी स्टॉक मार्केट में पैसे निवेश करने हो तो उसे लंबे समय के लिए कीजिए, ताकि आपको उसका रिटर्न अच्छा मिले, इस जगह काफी बार ऐसा होता है, की बीच-बीच में मार्केट कभी ऊपर जाती है, या कभी नीचे जाती है,
इस उतार चढ़ाव में काफी लोगों को अंदर ही अंदर डर लगने लग जाता है, की अगर उनके पैसों का नुकसान हो गया तो क्या होगा, जिस वजह से काफी लोग बीच में ही अपने कदम पीछे ले लेते है, इस जगह अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो जो लंबे समय के लिए अपने निवेश करने के बारे में सोचता हो तो उसे उसका रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है, क्योंकि ऐसी कोई भी कंपनी नहीं है, जो हर समय प्रॉफिट में ही जाती हो, कभी-कभी उस कंपनी में भी उतार चढ़ाव आ सकता है,
इसका मतलब यह नहीं है, कि आपके निवेश किए हुए पैसों का इसमें कुछ नुकसान होगा, बस उसके लिए थोड़ा सा इंतजार कीजिए, क्योंकि अगर कंपनी पुरानी है, ओर मार्केट में उसकी पोजिशनिंग अच्छी है, तो अगर उस कंपनी में गिरावट भी आई है, तो उसे प्रॉफिट में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, ओर अगर कंपनी प्रॉफिट में जाएगी तो उसका शेयर प्राइज भी बढ़ेगा, जिससे आपको भी अपने निवेश का अच्छा खासा प्रॉफिट मिलेगा,
लेकिन इसके लिए आपको निवेश लंबे समय के लिए करना पड़ेगा, तभी जाकर आप यहां से अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते हो, क्योंकि जो व्यक्ति कंपनी के शेयर की गिरावट के वजह से पहले ही अपने कदम पीछे हटा लेता है, उसको न तो अच्छा प्रॉफिट हो पाता है, ओर काफी जगह उसको अपने पैसों का नुकसान भी उठाना पड़ता है, इसलिए इस बात का ध्यान रखे।
इसे भी जरूर पढे:-
- स्टॉक मार्केट क्या है
- शेयर मार्केट से 10 गुना पैसा कैसे कमाए
- शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट स्टार्ट कैसे करे
2. स्टॉक मार्केट में कम से कम स्ट्रेटजी को फॉलो करे:-
कई बार क्या होता है, व्यक्ति किसी चीज के बारे में जानने के लिए इतनी नॉलेज ले लेता है, कि फिर वो उस काम को कभी स्टार्ट ही नहीं कर पाता है, यही बात स्टॉक मार्केट के ऊपर भी निर्भर करती है, इसमें में आपको यह नहीं कहना चाहता कि आपको स्टॉक मार्केट के बारे में नॉलेज नहीं लेनी चाहिए, बल्कि में आपको यह कहना चाहता हु, की आप नॉलेज लीजिए, बस इतनी नॉलेज मत ले लीजिएगा कि फिर आपको ही स्टॉक मार्केट में काम करने में मुश्किल हो जाए, क्योंकि कई बार क्या होता है,
की व्यक्ति स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट की इतनी सारी अलग-अलग लोगों से स्ट्रेटजी जान लेता है, कि कई बार वो खुद इसमें कन्फ्यूज हो जाता है, की इनमें से कौनसी स्ट्रेटजी काम में लू जिससे में स्टॉक मार्केट से अच्छा प्रॉफिट निकाल सकू, इस वजह से वो न तो कभी स्टॉक मार्केट में शुरुवात कर पाता है, ओर न वहां से पैसे कमा पाता है, एक बात का हमेशा ध्यान रखना की जो व्यक्ति शेयर मार्केट से लंबे समय तक अच्छा प्रॉफिट निकाल रहा है,
वो केवल अपनी लिमिटेड स्ट्रेटजी पर ही काम करता है, जिससे उसको प्रॉफिट हो पाता है, क्योंकि हर व्यक्ति के काम करने का तरीका सबसे अलग होता है, इसलिए इस बात का ध्यान रखे, ज्यादा नॉलेज लेने से आप ज्यादा पैसे कमाने नहीं लग जाएंगे, बल्कि केवल उतनी ही नॉलेज लीजिए, जिससे आप शेयर मार्केट से अपनी इनकम बढ़ा पाए, इस तरीके से आप शेयर मार्केट से लंबे समय तक अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
3. लोगों को दिखाने के लिए कभी भी ज्यादा पैसे निवेश ना करे:-
हमेशा से ही यह देखा आ रहा है, की लोग दूसरों की देखा देखी मे खुद का इतना नुकसान कर लेते है, जितनी शायद उनकी केपेसिटी ही नहीं थी, ओर यह चीज आज के टाइम मे स्टॉक मार्केट मे भी बहुत ज्यादा मात्रा मे होती है, लोग ज्यादातर अपनी परिस्थिति ना देखते हुए, सामने वाले व्यक्ति के ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान देते है, की वो शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा रहा है, वो शायद इस जगह यह देखना भूल जाता है, की वो अगर आज के टाइम मे इतना पैसा शेयर मार्केट से कमा रहा है, तो इस जगह जरूरी नहीं है, की वो हर समय प्रॉफ़िट ही कमा रहा होगा,
क्योंकि यह तो मार्केट का नियम है, की कोई व्यक्ति आज प्रॉफ़िट कमा रहा है, तो कल को उसको भारी नुकसान भी होता होगा, क्योंकि यह मार्केट पैसा भी उसी व्यक्ति को देती है, जो प्रॉफ़िट के साथ-साथ नुकसान सहन करने की भी शक्ति रखता हो, जैसे मान के चलिए आज किसी व्यक्ति ने स्टॉक मार्केट मे 50 लाख रुपए पैसे निवेश किए, ओर उनको 70 से 80 लाख रुपए का मुनाफा हुआ होगा, उसी जगह कभी-कभी 50 लाख निवेश करने के बाद मात्र 20 लाख रुपए ही वापस आए हो,
यह चीज़े मार्केट मे हर समय होती रहती है, लेकिन इस जगह लोग केवल सामने वाले का नुकसान कितना हुआ है, इस बारे मे कभी ध्यान नहीं देते है, बल्कि उसने शेयर मार्केट से कितना पैसा कमाया है, उसके ऊपर ध्यान देते है, फिर इस चीज को देखते हुए, उसके पास पैसा हो या ना हो लेकिन सामने वाले की देखा देखी मे वो मार्केट से पैसा उठाता है, ओर शेयर मार्केट मे पैसा निवेश कर देते है, ताकि वो भी पैसा कमा पाए,
लेकिन होता उसका उल्टा है, पैसे कमाने की जगह काफी बार इस जगह नुकसान भी हो जाता है, इसलिए कहते है, की कभी भी लोगों को दिखाने के लिए ज्यादा पैसे निवेश ना करे, ओर केवल उतने ही पैसे निवेश करे, जीतने आप कर सकते है, ओर अगर आपको प्रॉफ़िट कमाना है, तो जब कभी नुकसान हो जाता है, तब भी कभी निराश नहीं होना है, क्योंकि शेयर मार्केट मे लंबे समय तक वो ही व्यक्ति पैसा कमाता है, जो दोनों परिस्थिति हमेशा निडर रहता है।
समापन:-
आज हमने इस पोस्ट मे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यह अच्छे से समझा की स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके क्या-क्या है, इसलिए जीतने भी पॉइंट्स आपको इस पोस्ट मे बताए गए है, उनको आप अच्छे से पढिए, ओर उसमे यह देखिए की आप इसमे ऐसा क्या कर सकते है, जिससे आप भी स्टॉक मार्केट से लंबे समय तक पैसा कमा पाए, बाकी अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव आता है, तो उसे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करे।